बाजार में इंदौर से आयी प्याज की नयी फसल, बिक्री भी बढ़ी

बाजार समिति रोज आ रहा प्याज का 30 ट्रक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नये साल के पहले शहर में इंदौर से प्याज की नयी फसल आ गयी है. दिखने में लाल

By Vinay Kumar | December 25, 2025 9:24 PM

बाजार समिति रोज आ रहा प्याज का 30 ट्रक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नये साल के पहले शहर में इंदौर से प्याज की नयी फसल आ गयी है. दिखने में लाल प्याज ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. खुदरा दर पर यह 26 से 30 रुपये पर उपलब्ध है. होलसेल मंडी में यह 22 रुपये किलो की दर से पहुंच रहा है. नया प्याज बाजार में आने से अब पुराने प्याज के ग्राहक घट गये हैं. नयी बाजार सब्जी मंडी के आलू-प्याज विक्रेता सुभाष कुमार ने बताया कि पुराना प्याज हमलोग 20 से 22 रुपये किलो बेच रहे हैं, लेकिन पुराना प्याज खराब भी बहुत जल्दी हो रहा है. इससे घाटा लग जाता है. एक-दो दिन में ही प्याज में अंकुरण हो जाता है, जिससे ग्राहक लेने से इनकार करते हैं. बाजार में नया प्याज आने के कारण ग्राहकों में खरीदारी का रूझान अधिक है. बाजार समिति के आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि इंदौर में इस बार प्याज की अच्छी फसल है, इसलिए कीमतों में उछाल नहीं है. बाजार समिति में हर रोज 15 ट्रक प्याज पहुंच रहा है. एक ट्रक में तीस टन प्याज रहता है. ठंड में प्याज की खपत बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है