बागमती में मगरमच्छ, तीन घंटे टीम ढूंढ़ती रही
दीपक-67 गायघाट के बेनीबाद थाना में दिखने की मिली सूचना पांच फीट का था, रेस्क्यू में वन विभाग को नहीं दिखा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गायघाट के बेनीबाद थाना क्षेत्र में
दीपक-67 गायघाट के बेनीबाद थाना में दिखने की मिली सूचना पांच फीट का था, रेस्क्यू में वन विभाग को नहीं दिखा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गायघाट के बेनीबाद थाना क्षेत्र में मगरमच्छ दिखा. इस सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बागमती नदी में सर्च अभियान चलाया. छठव्रतियों से एहतियात बरतने की भी अपील की गयी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सोमवार को दिन के दो बजे सूचना मिली कि बागमती में मगरमच्छ देखा गया है. टीम ने शाम के तीन बजे के करीब रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. जहां मगरमच्छ को स्थानीय लोग व सीओ, थाना प्रभारी ने देखा था, वहां काफी दूर तक उसे ढूंढने का प्रयास किया गया. करीब तीन घंटे तक चले इस रेस्क्यू में मगरमच्छ हाथ नहीं लगा. शाम छह बजे टीम नदी से बाहर आ गयी. टीम ने स्थानीय लोगों से कहा कि उन्हें अगर मगरमच्छ दिखे तो वह तुरंत इसकी सूचना दें. टीम में शामिल रजनीश कुमार, वनरक्षी मो फैयाज, मंटू, रूबी, मो मकसूद व राजू झा थे. वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जो स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया था, उसे देखने से लग रहा था कि उसकी लंबाई पांच फीट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
