आवाज टुडे फाउंडेशन ने किया खेल सामग्री का वितरण

NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह जनसुराज नेता सूर्यदेव प्रसाद वर्मा द्वारा लगातार खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें.

By ANIL KUMAR | August 31, 2025 4:31 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर

अकबरपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह जनसुराज नेता सूर्यदेव प्रसाद वर्मा द्वारा लगातार खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें. समाजसेवी सह आवाज टुडे फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार ने युवा खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हिसुआ विधानसभा के नरहट व अकबरपुर की सभी पंचायतों के सहयोग से बच्चों को खेल की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष बिक्की साव ने बच्चों को कैरमबोर्ड, शूटिंग की वॉलीबॉल, रस्सी नेट आदि खेल सामग्री के साथ जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को वर्दी व जूते भी वितरित कर सम्मानित किया. सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. आज के समाज में बिना खेलों के बच्चों को अधूरा माना जाता है. खेल बच्चों की एक अलग पहचान बनाता है और नौकरी के अवसर भी प्रदान करता है. खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास में सहायक है. स्कूल स्तर से ही बच्चों में खेलों के प्रति रुझान होना चाहिए. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है