Aurangabad News : अर्घ अर्पित कर भगवान सूर्य से की सुख समृद्धि की कामना

देव़ सूर्यनगरी देव में भगवान सूर्य के उदयीमान रूप को अर्घ अर्पित करने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया. शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्यकुंड

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 4, 2025 10:44 PM

देव़ सूर्यनगरी देव में भगवान सूर्य के उदयीमान रूप को अर्घ अर्पित करने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया. शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्यकुंड तालाब में स्नान के बाद छठी मइया को अर्घ दिया. छठ को लेकर देव नगरी का चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से गुलजार था. शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पवित्र सूर्यकुंड तालाब में अर्घ अर्पित करने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, हजारों श्रद्धालु रात होते-होते दोनों अर्घ अर्पित कर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान भी कर गये थे. इधर, उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के लिए सूर्य कुंड तालाब पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा की हर जगह सिर्फ व्रती ही व्रती नजर आ रहे थे. रूद्र कुंड तालाब में भी हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में भगवान के तीनों रूपों के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. लगभग तीन दर्जन जगहों पर कैंप के माध्यम से श्रद्धालुओं को सहायता पहुंचायी जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग के ओर से जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाये गये थे. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन सहित अन्य कर्मचारी घूम-घूमकर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच कर रहे थे. डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंवरीश राहुल, एडीएम ललित भूषण रंजन, डीडीसी अभेन्द्र मोहन सिंह, एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ दो अमित कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, देव बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, एसआइ सूरज कुमार, एसआइ राहुल कुमार, एसआइ नीतू कुमारी सहित शासनिक-प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार घूम-घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे थे. डीएम ने बताया कि पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.

छठ व्रतियों में बांटे दूध, पिलाये नींबू-पानी

36 घंटे के उपवास खत्म होने के बाद श्री शिव शृंगार समिति ट्रस्ट द्वारा व्रतियों को शरबत-पानी पिलाया गया. समिति के अध्यक्ष डॉ संतोष भारती ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. 36 घंटे से उपवास पर रहे छठ व्रतियों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर शर्बत, ठंडा पानी, नींबू का वितरण किया गया. इस पुनीत कार्य में धर्मेंद्र सिंह, कुंजन कुमार, कौशलेंद्र सिंह गुड्डू, राजवंश सिंह,बलिराम सिंह,मनीष राज,धीरेंद्र कुमार,राजू कुमार,रविंद्र सिंह,रमेश कुमार मंडल, अमरेंद्र सिंह,शुभम कुमार राजेश कुमार,रंजीत कुमार आदि लोगों ने भूमिका निभायी. इधर, नर सेवा नारायण सेवा के तत्वावधान में सूर्य मंदिर के समीप छठ व्रतियों के बीच दूध व पानी का वितरण किया गया.आयोजक अमन कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दूध व पानी की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर सुनील कुमार जयसवाल, मनीष कुमार, अमन कुमार, प्रफुल्ल राज, मनोहर कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, मोहित कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है