Jamshedpur news. बाबा जीवन सिंह के जन्म दिहाड़े में शामिल हुए रंगरेटा महासभा के प्रतिनिधि

जन्मदिन पर लड्डुओं का वितरण किया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 5, 2025 8:03 PM

Jamshedpur news.

अमृतसर में आयोजित शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्म दिहाड़े में शुक्रवार को जमशेदपुर से रंगरेटा महासभा के बैनर तले पहुंची संगत ने हिस्सा लिया. श्रद्धालु नगर कीर्तन में शामिल हुए. स्वर्ण मंदिर में दो दिवसीय अखंड पाठ के भोग के बाद गुरु ग्रंथ साहब की पालकी एवं पांच प्यारों की अगुवाई में बैंड पार्टी, गतका पार्टी ने स्वर्ण मंदिर से होते हुए नगर कीर्तन निकाला, जो सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा में आकर समाप्त हुआ. शिरोमणि शहीद के जन्मदिन पर शुक्रवार को लड्डुओं का वितरण किया गया. कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की. रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल, सुखदेव सिंह मिट्ठू, अमित सिंह, जसबीर सिंह पदरी, बलबीर सिंह, मलकीत सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में संगत शामिल रही. जमशेदपुर से काफी संख्या में श्रद्धालु रेल मार्ग से अमृतसर पहुंचे हैं. उनकी वापसी 10 सितंबर को जमशेदपुर में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है