bhagalpur news. न मुझे न शाहनवाज को चुनाव लड़ना है, अर्जित का फैसला आलाकमान करेंगे : अश्विनी चौबे
पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे की प्रेस कांफ्रेंस.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने जिला परिसदन में प्रेस वार्ता आयोजित वोटर अधिकार यात्रा को ढकोसला करार देते हुए कांग्रेस व राजद को निशाने पर रखा. राहुल व तेजस्वी को बड़ा व छोटा पप्पू से संबोधित करते हुए कहा कि यह उनकी अंतिम राजनीतिक यात्रा होगी. कांग्रेस की बची-खुची ताकत भी खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव की सियासत पर चर्चा की. इस क्रम में उन्होंने साफ कहा कि न तो वह चुनाव लड़ेंगे और न ही शाहनवाज हुसैन. श्री चौबे ने कहा कि भागलपुर विधानसभा सीट को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन यह स्पष्ट है कि न तो वह खुद चुनाव लड़ेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन.वह जीवनभर पार्टी और संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे. यह भी कहा कि अर्जित चौबे के टिकट का फैसला पार्टी के आलाकमान तय करेंगे. उन्होंने भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों व प्रखंडों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पूरे बिहार में जेपी सेनानियों को एकजुट करेंगे.जहां-जहां राहुल गांधी की यात्रा जाएगी, वहां की जनता को कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार की याद दिलाई जाएगी. इस दौरान अश्वनी चौबे ने लालू यादव को चारा चोर बिहार छोड़ भी कहा. जेपी आंदोलन को याद करते हुए कांग्रेस को संविधान विरोधी करार दिया. कहा कि गांधी परिवार ने कभी भी बाबा साहेब आंबेडकर को राज्यसभा जाने नहीं दिया. आज उन्हीं के वंशज राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. चौबे ने लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि छात्र आंदोलन के दौरान ही उन्हें छात्रों के लिए मिले टोकन में गड़बड़ी करते हुआ पकड़ा गया था. भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में उन्होंने लालू यादव को अपने कमरे से बाहर कर दिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ की जा रही टिप्पणी अशोभनीय है. प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
