बड़हिया में आशा कर्मियों को मिला विशेष प्रोत्साहन किट

बड़हिया में आशा कर्मियों को मिला विशेष प्रोत्साहन किट

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 25, 2025 7:12 PM

बड़हिया. रेफरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को आयोजित एक विशेष समारोह में प्रखंड व नगर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को नयी किट उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम में कुल 128 आशा कर्मियों के साथ छह फैसिलेटरों को यह सामग्री सौंपी गयी. बताया गया कि इस किट में रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं जैसे तौलिया, नेल कटर, रूमाल व श्रृंगार सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन एवं विवाह योग्य आयु से जुड़ी जानकारी वाली पुस्तिका रखी गयी है. आयोजन के दौरान बीसीएम संजय कुमार ने कहा कि यह किट लाभार्थियों तक सही संदेश पहुंचाने में कारगर होगी. खासकर नए दंपतियों व प्रथम संतान वाले परिवारों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. मौके पर फैसिलेटर सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं. किट वितरण के बाद कार्यक्रम स्थल पर आपसी संवाद भी हुआ, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है