मधुपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की ली जानकारी
आसनसोल रेल मंडल के डीओएम ने किया विंडो निरीक्षण
मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल के डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर भावना जैन शुक्रवार को विशेष सैलून से विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आसनसोल से झाझा के बीच विभिन्न स्टेशनों का विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मधुपुर स्टेशन प्रबंधक से विकास योजनाओं सहित यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. बताया जाता है कि सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में दोहरीकरण लाइन को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. शंकरपुर, मथुरापुर समेत अन्य स्टेशन पर एक अतिरिक्त लूप लाइन की बढ़ोतरी की योजना है. ताकि ट्रेनों के रखरखाव व संचालन समय पर चले, जिससे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. हाइलार्ट्स : आसनसोल रेल मंडल के डीओएम ने किया विंडो निरीक्षण सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में दोहरीकरण लाइन को लेकर लिया जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
