अपहर्ताओं के चंगुल से छूट कर घर पहुंचा युवक, पुलिस कर रही जांच

मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग बोखरा निवासी संतोष चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र सनवीर कुमार उर्फ सोनू का रविवार की रात कथित मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने

By BIRENDRA KUMAR SING | November 24, 2025 6:41 PM

मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग बोखरा निवासी संतोष चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र सनवीर कुमार उर्फ सोनू का रविवार की रात कथित मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. हालांकि वह युवक रविवार की रात करीब 1 बजे घर पहुंचा. वैसे इस मामले में पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. बताया जाता है कि सनवीर कुमार उर्फ सोनू रविवार की रात लगभग 9 बजे गांव के ही दो युवकों के साथ बहियार शौच के लिए गया था. उसका दोनों साथी शौच करने खेत की ओर चला गया. जबकि सोनू वहीं पास के ही पुलिया पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेलने लगा. इसी दौरान ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से दो युवक वहां पहुंचा और उसे जबरन उठाकर बाइक पर बैठाकर बहियार के रास्ते भलार-लालखां का मुख्य सड़क के पास भैंसलेटवा नदी के पास उसे ले जाकर उसकी पिटाई किया. वैसे वह देर रात किसी प्रकार भाग कर घर पहुंचा. धरहरा थाना के अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिलने पर पुलिस युवक के घर पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उसकी खोज-बीन भी की. परिजनों से सुबह आकर थाना में शिकायत करने को कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है