अंतर प्रमंडल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, चमकीं बेटियां

तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता, 28 नवंबर तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स व खेल भवन में आयोजनएम-33 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान

By KUMAR GAURAV | November 26, 2025 9:58 PM

तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता, 28 नवंबर तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स व खेल भवन में आयोजन

एम-33

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 नवंबर तक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स व खेल भवन में होनेवाली राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ. उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन व डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने सभी प्रमंडल से आये खिलाड़ियों को शुभकामना दी. कहा कि अनुशासन में रहते हुए बेहतर खेल दिखाएं. सरकार द्वारा बेहतर खिलाड़ियों को उनके मेडल के अनुसार नौकरी मुहैया हो रही है. खेल में भी वह अपना बेहतर भविष्य संवार सकती हैं. स्वागत भाषण उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार व मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्वेताब खान ने किया. इस अवसर पर बैडमिंटन के संयोजक समरेश कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामकुमार राय शर्मा, कृष्ण ठाकुर, अंकुश, अमरेश, मुकेश, लाल बाबू सिंह, प्रवीण वर्मा, अजय ठाकुर, करूणेश, मिथिलेश, विक्की, गेसू, सपना, भानुप्रिया मौजूद रहे.

अंडर-14, 17 व 19 के प्रथम राउंड का यह था रिजल्ट

अंडर-14 वर्ग में कोसी की नेहा कुमारी ने मगध की परीहा नहत को, मगध की ईरा सिंह ने कोसी की बारिशा को, कोसी की समीक्षा सिंह ने मगध की निधि गुप्ता को, पटना की तान्वी आर्य ने मुंगेर की कोमल को, भागलपुर की आराध्या ने तिरहुत आदनि शेखर को, दरभंगा की हांसवी आर्य ने पूर्णिया की वाहिरा को, कोसी की नेहा ने सारण की वैभव चंद्र को, भागलपुर की विष्णु प्रिया ने मुंगेर की अनु कुमारी को, पटना की मानसी ने सारण की आरोही श्रीवास्तव को, मुंगेर की पलक भारती ने सारण की वैष्णवी सिंह को, पूर्णिया के इशी सिंह ने कोसी की समीक्षा को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.

अंडर -17 में मुजफ्फरपुर का प्रदर्शन ठीक नहीं

अंडर -17 वर्ग में सारण की शीला प्रवीण ने मुंगेर की आभा भारती, पटना की कल्पना ने पूर्णिया की अवनी भारद्वाज को, भागलपुर की पल्लवी प्रज्ञा ने तिरहुत की अवंतिका को, दरभंगा की जे सिंह ने कोसी की श्रेया सुमन को, तिरहुत की माही आदिका ने पटना की उदीशा को, मुंगेर की तन्वी श्री ने सारण की आकांक्षा पांडे को, भागलपुर की अंजना आनंद ने तिरहुत की कीर्ति को, पटना की अवनी ने पूर्णिया की सौम्या को, मगध की नंदनी ने सारण की करिश्मा को हरा दिया. कोसी की शांभवी सिंह ने मुंगेर की निशिका को, पूर्णिया की काजल ने तिरहुत की सगमी को, मगध की हर्षिका यादव ने सारण की अंशु को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है