Buxar News: आजाद समाज पार्टी ने बक्सर में निकाला आक्रोश मार्च, सफाई कर्मियों के शोषण के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) बक्सर इकाई के नेतृत्व में विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों के शोषण, न्यूनतम वेतन न मिलने और सम्मान की अनदेखी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:17 PM

बक्सर

. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) बक्सर इकाई के नेतृत्व में विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों के शोषण, न्यूनतम वेतन न मिलने और सम्मान की अनदेखी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. यह मार्च बक्सर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला पदाधिकारी कार्यालय समाहरणालय पहुंचा, जहां पार्टी प्रतिनिधियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. इसके पूर्व समनालय परिसर स्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में सफाई कर्मी के रूप में तैनात से सफाई कर्मियों ने झाड़ू के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान कई विभिन्न मांगों को लेकर काफी हो हल्ला एवं प्रदर्शन किया. नेता अनिल प्रधान ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो आजाद समाज पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर को स्वच्छ रखने वाले साथियों का जीवन आज भी असुरक्षित और शोषित है. जो लोकतंत्र और मानवता दोनों के लिए शर्मनाक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है