कुआं में गिरने से वृद्ध महिला की मौत

कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में मंगलवार की रात्रि में कुआं में गिरने एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 24, 2025 9:27 PM

बिहारशरीफ. कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में मंगलवार की रात्रि में कुआं में गिरने एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका स्व. समुद्र पासवान के पत्नी कौशल्या देवी ( 65) थी. परिजनों ने बताया कि नवरात्र का समय है. गांव में जगरना चल रही थी जिसमें सभी महिलाएं भक्ति में लीन थी जहां यह बुजुर्ग महिला भी गए थे. जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. सुबह पता चला कि कुआं में पानी के ऊपर उक्त बुजुर्ग महिला की शव है. वहीं मृतका के मात्र दो पुत्र हैं. उधर थानाध्यक्ष राज किशोर चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है