अलग–अलग जगहों पर अज्ञात वाहनों से हुई टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

गोपालगंज. ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे और दृश्यता की कमी के कारण सड़क हादसों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह

By GOVIND KUMAR | November 25, 2025 6:09 PM

गोपालगंज. ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे और दृश्यता की कमी के कारण सड़क हादसों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पहला मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाने के जगन्नाथपुर गांव के निवासी रविंदर यादव के पुत्र रमेश कुमार अपनी बाइक से किसी काम से जा रहे थे. भोक्तापुर गांव के समीप अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के दौरान वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत कुचायकोट पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय साधनों से सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी घटना बरौली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से सामने आयी. यहां हीरालाल महतो सुबह सड़क किनारे जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और सिर व पैर में गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल भेजा. आसपास के लोगों का कहना है कि घना कोहरा और लापरवाही से चल रहे वाहनों के कारण हादसा हुआ. तीसरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप का है. यहाँ एकदेरवा गांव के निवासी धर्मदेव सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया.डाक्टर ने बताया कि उनके सिर, कंधे और पैर में गंभीर चोटें हैं. लगातार बढ़ रहे धुंध तथा सड़कों पर लापरवाही से चल रहे भारी वाहनों के कारण हादसों में तेजी आई है. पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहनों की तलाश की जा रही है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतें, धीरे चलें और रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है