Madhubani News : नेत्र जांच कर मरीज को दिया चश्मा

सीएचसी में नेत्र रोग मरीजों के इलाज के लिए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 31, 2025 4:47 PM

खजौली. सीएचसी में नेत्र रोग मरीजों के इलाज के लिए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 14 नेत्र रोग मरीज पहुंचे. जांच के दौरान सभी नेत्र रोग मरीज को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं डॉ. शाहिद एकवाल ने मुफ्त में चश्मा व दवाओं का वितरण किया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अब सीएचसी में नेत्र रोग से संबंधित सभी प्रकार की इलाज शुरू किया गया. मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभु कुमार, एएनएम रानी कुमारी, बीएमइ राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार, लेखापाल पल्लवी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है