दशहरा में डीजे बजाने व धारदार हथियार लेकर चलने पर होगी कार्रवाई
मांझा. दशहरा पर्व को लेकर मांझा थाने में सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
मांझा. दशहरा पर्व को लेकर मांझा थाने में सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीओ ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने पंडालों में सीसी कैमरे लगाने की अपील की. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से किसी भी अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का अनुरोध किया. बीडीओ विनीत कुमार ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करने की अपील की. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने सभी पूजा समिति सदस्यों से विसर्जन के लिए लाइसेंस लेने और आपसी सौहार्द बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में एसआइ संजय सिंह, जदयू नेता अमरेंद्र कुमार बारी, प्रखंड अध्यक्ष डॉ योगेश प्रसाद पटेल, पूर्व मुखिया अशोक कुमार पटेल, दीपक गिरि, पंचायत सदस्य राजकुमार प्रसाद, उपेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सभी ने मिलकर सुरक्षित और शांतिपूर्ण दशहरा पर्व मनाने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
