बिना अनुमति के चल रहे क्लिनिक पर कार्रवाई, सील
बिना अनुमति के चल रहे क्लिनिक पर कार्रवाई, सील
हरिहरगंज़ ़ पलामू डीसी के निर्देश पर रविवार को हरिहरगंज में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों की गहन जांच की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष कुमार सिन्हा, डॉ अरविंद कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने पांच निजी क्लिनिकों की जांच की. टीम ने डॉ हन्नान अंसारी शिशु रोग विशेषज्ञ क्लिनिक, माता लाखमनी आदर्श क्लिनिक, देवंती एंड अंजू हेल्थ केयर सहित कई अस्पतालों की जांच की गयी. वहीं रागनी शिशु क्लिनिक को बिना रजिस्ट्रेशन व डॉक्टर के एस्टैब्लिशमेंट के संचालन पर सील कर दिया गया. देवंती एंड अंजू हेल्थ केयर को भी अनुमोदन से भिन्न लगे अनधिकृत बोर्ड को हटाने का निर्देश दिया गया. जांच के दौरान टीम ने कर्मियों से कागजात और चिकित्सक की जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि बिना मान्यता चिकित्सा सेवाएं देनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिन क्लिनिकों के दस्तावेज अपूर्ण या अवैध पाये जायेंगे, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. टीम ने बताया कि कुछ क्लिनिक बंद रहने के कारण जांच नहीं हो सकी, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. इस छापेमारी से निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है. बंद दुकान के संचालकों को लगी फटकार
ऊंटारी रोड. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार भगत ने प्रखंड क्षेत्र के सभी खाद -बीज दुकानों की जांच की. एसडीओ के आदेश पर जांच में खाद दुकानों के दस्तावेज, बिलिंग मशीन सहित स्टॉक एवं उर्वरकों की क्वालिटी जांच की गयी. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के दुकानों में खाद की कालाबाजारी एवं नकली उर्वरकों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कोई भी किसान अगर उर्वरक के संबंध में कोई शिकायत देगा, तो जांचोपरांत उस खाद दुकान पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कुछ दुकान बंद पाया गया. जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संचालकों को फटकार लगायी. वहीं मलवरिया पैक्स में उपस्थित किसानों को खाद निर्धारित दर पर बंटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
