Muzaffarpur : एचएम के लाथ मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarpur : एचएम के लाथ मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधेयपुर के एचएम नवीन कुमार से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एचएम नवीन कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि मधेयपुर गांव के गौरीशंकर साह की पुत्री सोनी कुमारी है. मंगलवार को करीब 10 बजे एक युवक विद्यालय पहुंचे और सोनी कुमारी का नाम बदलकर मनोकामना कुमारी के नाम से प्रमाण पत्र बनाने के लिए दबाव बनाने लगे. जब हमने कहा कि नाम बदलना मेरे कार्य क्षेत्र में नहीं है, इससे नाराज होकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट करने लगे. फोन कर अन्य चार साथियों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट की़ इस दौरान मेरी जेब से 25 हजार रुपये और हनुमानी छीन ली. टेबल पर रखे महत्वपूर्ण कागजात को भी फाड़ दिया. धमकी भी दी कि खाना में जहर डालकर सभी शिक्षक को फंसा देंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
