कई वर्षों से फरार आरोपित गिरफ्तार

सलैया थाना की पुलिस ने कई वर्षो से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

By SUJIT KUMAR | September 5, 2025 7:38 PM

मदनपुर. सलैया थाना की पुलिस ने कई वर्षो से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के कर्मडीह निवासी रामप्रवेश पासवान उर्फ गौतम जी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई वर्षों से फरार आरोपित रामप्रवेश पासवान उर्फ गौतम जी अपने घर पर है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ सलैया थाना में कांड संख्या- 17/07 के तहत विस्फोटक अधिनियम एवं 17 सीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसके खिलाफ न्यायालय कुर्की वारंट भी जारी किया गया था. शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि नक्सल मामले में वह आरोपित था. पूर्व नक्सली भी कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है