गैर मजरुआ जमीन पर अबुआ आवास बनाने का आरोप

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर आरोप, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

By AKHILESH MAHTO | August 31, 2025 6:53 PM

सोनाहातू. प्रखंड क्षेत्र के डीबाडीह गांव के ग्रामीणों ने गांव के ग्राम प्रधान द्वारा गैरमजरूआ बंदोबस्ती जमीन पर अतिक्रमण कर अबुआ आवास बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीबाडीह मौजा के खाता संख्या 66 प्लांट 217 के कुल रकबा 63.40 एकड़ मध्य में पांच एकड़ जमीन सेवानिवृत्त फौजी बीएन सिन्हा को सरकार द्वारा बंदोबस्ती प्राप्त किया गया था. जिसमें उक्त सेवानिवृत्त फौजी बीएन सिन्हा नवलाद था. उक्त जमीन गैरमजरुआ होने के कारण खरीद-बिक्री नहीं की गयी. वर्तमान समय में ग्राम प्रधान मनोहर सिंह पातर मुंडा की माता बुद्धेश्वरी देवी के नाम पर अबुआ आवास का निर्माण उक्त जमीन पर किया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री जनसंवाद में देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त रांची, बीडीओ व सीओ सोनाहातू को दिया गया है.

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर आरोप, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है