आवारा कुत्ते ने 14 लोगों को काटकर किया घायल

निर्मली मरौना प्रखंड के बेलही चौक के पास शनिवार की शाम आवारा कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत फैल गई. बेलही चौक के पास एक कुत्ते ने अचानक

By RAJEEV KUMAR JHA | October 12, 2025 6:15 PM

निर्मली मरौना प्रखंड के बेलही चौक के पास शनिवार की शाम आवारा कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत फैल गई. बेलही चौक के पास एक कुत्ते ने अचानक राहगीरों पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्ता लोगों को बेरहमी से काटने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हमले में अब तक 14 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. किसी की उंगली तो किसी के पैर और हाथ पर गहरे जख्म आए हैं. सभी घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल प्रभारी डॉ एके ने बताया कि अब तक 14 लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है और कुछ अन्य घायलों को भी इलाज के लिए लाया जा रहा है. अस्पताल परिसर में घटना को लेकर भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल था. लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्ते को जल्द पकड़ने और इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है