चितरपुर में आठ दिन से जलापूर्ति ठप, आंदोलन की चेतावनी

चितरपुर में आठ दिन से जलापूर्ति ठप, आंदोलन की चेतावनी

By SAROJ TIWARY | September 25, 2025 11:11 PM

चितरपुर. शारदीय नवरात्र में भी चितरपुर क्षेत्र के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पिछले आठ दिन से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति ठप है. चितरपुर, मारंगमरचा, सोंढ़, तेबरदाग, कपरकट्टा टांड़ सहित कई गांवों के लगभग 25 हजार लोग पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चितरपुर बाजारटांड़ स्थित जलमीनार का गेट वल्ब खराब होने से पानी की आपूर्ति बाधित है. एक माह में पांच से छह बार गेट वल्ब खराब हुआ है. इसके बाद भी विभाग की ओर से अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्र के दिन में जब घर-घर पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं, तब पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है. ऐसे में इस तरह की समस्या दुर्भाग्यपूर्ण है. गांवों की महिलाएं और बच्चे रोजाना दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं. लोगों को पीने और खाने तक के लिए पानी जुटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. लोगों ने जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. शीघ्र पेयजलापूर्ति शुरू नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है