तीनों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव

तीनों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव

By RANA GAURI SHAN | September 1, 2025 11:46 PM

मुंगेर. मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय केशरी ने दो नंबर गुमटी ब्रह्मस्थान के समीप प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बहुप्रचारित बिहार मॉडल को तिलांजलि देकर केजरीवाल मॉडल अपना रहे हैं. मुफ्त बिजली तथा महिलाओं के लिए ताबड़तोड़ घोषणायें की जा रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल तांती, वरीय नेता सुनील सिंह, विजय मित्रा, युवा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह चन्द्रवंशी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो आरिफ, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार, अजय प्रसाद सिंह कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है