आदिवासी समाज ने नशामुक्त जीवन और शिक्षा का लिया संकल्प
मांझी थान में साप्ताहिक पूजा आरंभ, की गयी विशेष पूजा अर्चना संवाददाता, दुमका. रानीश्वर प्रखंड के धानकुनिया गांव में संताल आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक पूजा स्थल मांझी थान में साप्ताहिक
मांझी थान में साप्ताहिक पूजा आरंभ, की गयी विशेष पूजा अर्चना संवाददाता, दुमका. रानीश्वर प्रखंड के धानकुनिया गांव में संताल आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक पूजा स्थल मांझी थान में साप्ताहिक पूजा की शुरुआत की है. इस पहल को समाजसेवी सच्चिदानंद सोरेन, मांझी बाबा, नायकी, गुडित, जोग मांझी, प्राणिक, कुडम नायकी और ग्रामीणों के सहयोग से आगे बढ़ाया गया. पूजा से पूर्व स्थल की सामूहिक सफाई की गयी और इसके बाद महिला, पुरुष, बुजुर्ग तथा बच्चों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार धूप, अगरबत्ती, जल, लड्डू और चूड़ा अर्पित कर पूजा-अर्चना की. ग्रामीणों ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को सामूहिक रूप से मांझी थान में पूजा होगी. उनका मानना है कि वर्तमान समय में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए यह सामूहिक पूजा अत्यंत आवश्यक है. यह पूजा संताल आदिवासी समाज के आराध्य देव मरांग बुरु की श्रद्धा में की जाती है. साप्ताहिक मांझी थान पूजा का उद्देश्य सामुदायिक एकता को मजबूत करना, आध्यात्मिक शांति प्राप्त करना और सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से युवा पीढ़ी और बच्चों को अपनी परंपराओं से जोड़ने के लिए की गयी है, ताकि वे रीति-रिवाजों को समझें, उनका सम्मान करें और उन पर गर्व महसूस करें. बच्चों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना भी इस पूजा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है. पूजा के दौरान नशामुक्त रहने, नियमित रूप से विद्यालय जाने, माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा तथा सम्मान करने के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. ग्रामीणों का विश्वास है कि इस साप्ताहिक पूजा से गांव और परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और भाईचारे में वृद्धि होगी तथा धर्म, संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण में मदद मिलेगी. इस अवसर पर अभिलाष टुडू, जोतेन टुडू, सुनिराम टुडू, विनय हेम्ब्रम, डेना टुडू, बोडोधोन हेम्ब्रम, राजकुमार हांसदा, रामलाल टुडू, अनूप मरांडी, गोविंद किस्कू, जुपु टुडू, बबिता मरांडी, बबिता मुर्मू, बसंती टुडू, पकु मुर्मू, सुनी सोरेन, रासमुनी मरांडी, मैनोमती हांसदा सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
