आचार संहिता लागू होते ही पहले दिन 2.04 करोड़ की वस्तुएं जब्त
संवाददाता,पटनाबिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पहले ही दिन राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों ने सख्त निगरानी और जांच अभियान तेज कर दिया है.
संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पहले ही दिन राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों ने सख्त निगरानी और जांच अभियान तेज कर दिया है. मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से नकद, शराब, नशीले पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं और अन्य उपहारों के वितरण पर रोक लगाने के लिए राज्य भर में की जा रही कार्रवाई में अब तक लगभग 2.04 करोड़ रुपये की वस्तुओं की जब्ती की गयी है. एजेंसियों द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार अब तक की प्रमुख जब्ती में नकद राशि 3680 रुपये, शराब 1.28 करोड़, ड्रग्स / नशीले पदार्थ 61.17 लाख, कीमती धातु शून्य, फ्रीबीज व अन्य वस्तुएं 14.50 लाख की शामिल हैं.
आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निगरानी को और सशक्त किया जाये तथा किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
