युवक पर रॉड से हमला, घायल

इचाक थाना क्षेत्र की घटना

By SUNIL PRASAD | September 1, 2025 10:46 PM

इचाक. थाना क्षेत्र के फ़ुरुका-तीउज रास्ते में फ़ुरुका गांव के रखोतियाटांड़ के पास अलौंजा गांव निवासी राजेश मेहता पर दो-तीन लोगों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया. घटना में राजेश मेहता का सिर फट गया. बारी में आलू लगा रहे लोगों ने उसकी जान बचायी. घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. सूचना पाकर परिजन व उसके रिश्तेदार पहुंचे. गंभीर रूप से घायल राजेश मेहता को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

भवन से कूदी महिला की इलाज के दौरान मौत

बरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित तीन मंजिला भवन से गिरी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मालूम हो कि 31 अगस्त की सुबह बरकट्ठा निवासी कंचन देवी (22 वर्ष, पति शंकर राम) घरेलू विवाद को लेकर सरकारी आवास की छत से नीचे कूद पड़ी थी. जिसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सक ने सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया था. वहां से रिम्स, रांची रेफर किया गया था. सोमवार को रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कंचन देवी अपनी सास के साथ उसके क्वार्टर में रहती थी. उसकी सास बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय में स्वीपर का काम करती है. कंचन देवी ने घरेलू लड़ाई-झगड़े के बाद यह कदम उठाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है