Muzaffarpur : आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

Muzaffarpur : आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

By ABHAY KUMAR | September 5, 2025 9:53 PM

लोन की किस्त जमा करने जाते समय बदमाशों ने घेरकर की मारपीट प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की नरकटिया पंचायत के पकड़ी बरखुदार में पड़ोसी से विवाद होने पर दूसरे दिन जानलेवा हमला कर दिया गया़ गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी, बोचहां में भर्ती कराया. पीड़ित की पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के पकड़ी बरखुदार गांव निवासी राम एकबाल सहनी के 25 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर पकड़ी बरखुदार से ऋण की किस्त जमा करने कफेन जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर पिटाई कर दी. पैर में काफी चोट लगी है़ बदमाश मारपीट के बाद धमकी देते हुए फरार हो गये. पीड़ित की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की तथा कार्रवाई की मांग की है. मामले में तीन पड़ोसी को आरोपी बनाया है. पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले पड़ोसी से विवाद हुआ था, जहां उसने जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ कार्रवाई का आश्वासन दिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है