जंगल से ब्राउन शुगर व मादक द्रव्य के साथ युवक गिरफ्तार

झाड़ग्राम जिले के जामबनी थाना अंतर्गत मोहनपुर से सटे जंगल इलाके से पुलिस ने 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और करीब एक किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित मादक द्रव्य के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 31, 2025 8:32 PM

जामबनी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के जामबनी थाना अंतर्गत मोहनपुर से सटे जंगल इलाके से पुलिस ने 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और करीब एक किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित मादक द्रव्य के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सालुकगेड़िया निवासी नोटोन राना के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थ लेकर साइकिल से जंगल मार्ग से गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में अभियान चलाया. जांच के दौरान आरोपी को रोका गया और उसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित मादक द्रव्य बरामद हुआ. जब्त सामान के साथ आरोपी को थाने लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है