रनिया में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
जेनाडीह टोला में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी.
खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के बिरबांकी के जेनाडीह टोला में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सांडे मुंडा (28) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी सिंगी हस्सा के साथ दलभंगा साप्ताहिक बाजार गया हुआ था. बाजार से सामान लेने के बाद पत्नी घरेलू काम से मायके जोजोउली चली गयी. जबकि सांडे अपने एक दोस्त के साथ घर लौटने की बात कह कर निकला. घर लौटने के क्रम में घाघरा-बीरबंकी मुख्य सड़क के पास उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. खबर लिखे जाने तक हत्या के कारण और अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
