Muzaffarpur : मालवाहक ऑटो पलटने से युवक की मौत

Muzaffarpur : मालवाहक ऑटो पलटने से युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | August 31, 2025 10:17 PM

सकरा़ बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजी कटेसर सड़क पर रविवार को मालवाहक ऑटो पलटने से बिट्टू कुमार (18) की मौत हो गयी. मृत युवक कटेसर गांव का निवासी था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और ऑटो से शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद राम हिलिस राय, मुखिया पति संजीत कुमार, संतोष कुमार आदि लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ बताया गया कि चालक (मृतक) सहित तीन लोग मालवाहक ऑटो पर सवार होकर सेंटरिंग का तख्ता लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो सड़क किनारे पलट गया, जिसमें दबने से बिट्टू की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है