ओके ::: करंट लगने से युवक की मौत

रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलाप गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज ठीक कर रहे युवक की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | September 1, 2025 6:58 PM

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलाप गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज ठीक कर रहे युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अजीत भेंगरा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज ठीक कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से वह नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे रनिया सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रनिया पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. अजीत का शव घर पहुंचते ही परिजनों चीत्कार कर रोने लगे. वह घर का कमाऊ सदस्य था. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है