बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक युवक की शॉर्ट सर्किट से करेंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
डंडारी. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक युवक की शॉर्ट सर्किट से करेंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी रामरतन सदा का 23 वर्षीय पुत्र शिवनंदन कुमार के रुप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शिवनंदन एक घर में काम कर रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार एवं एसआइ मुन्ना कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माता रीता देवी एवं पिता रामरतन सदा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी. लेकिन विधि का विधान ऐसा की अचानक वह इस दुनिया से विदा हो गया. निहायत ही गरीब परिवार में इस तरह की ह्रदय विदारक घटना से हर कोई मर्माहत है. ग्रामीण ढ़ाढ़स बंधाने में जुटे हैं. मृतक दो भाई एवं दो बहन में छोटा भाई था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
