मोहनिया में धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
KAIMUR NEWS.शुक्रवार को थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया. बैंड-बाजों के साथ निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
मोहनिया शहर.
शुक्रवार को थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया. बैंड-बाजों के साथ निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस स्टुवरगंज से प्रारंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान दादर, बेलौड़ी सहित आसपास के गांवों से भी लोग शामिल हुए. जुलूस में शामिल लोगों के लिए मीठा ज़र्दा, पानी और खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी. मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि ईद-ए-मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है, जिसे बारावफात के नाम से भी जाना जाता है. शहर के पटना मोड़ स्थित शहीद बाबा बाजार के समीप मेला का आयोजन भी किया गया, जहां महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब आनंद उठाया. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोहनिया थाना की पुलिस दल-बल के साथ लगातार गश्त करते दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
