Muzaffarpur : चलती ट्रेन से उतर रहा यात्री गिरा, दोनों पैर कटे

Muzaffarpur : चलती ट्रेन से उतर रहा यात्री गिरा, दोनों पैर कटे

By ABHAY KUMAR | September 1, 2025 10:12 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान गिर जाने से एक यात्री के दोनों पैर कट गये. घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में जख्मी को अन्य यात्रियों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हो रही थी, तभी उक्त यात्री ट्रेन से उतरने लगा़ इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे गिरकर ट्रेन के नीचे चला गया़ जख्मी की पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है