किऊल स्टेशन पर लावारिस मिली नवजात बच्ची, आरपीएफ ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंपा

किऊल स्टेशन पर लावारिस मिली नवजात बच्ची

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 24, 2025 6:46 PM

लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन पर एक कलियुगी मां अपनी नवजात बच्ची को लावारिस अवस्था में छोड़कर चली गयी. घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के पीछे की है. जानकारी मिलते ही किऊल जंक्शन के निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार व जीआरपी की महिला उप निरीक्षक प्रियदर्शी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. वहां नवजात जीवित अवस्था में मिली. सुरक्षा बलों ने उसे तत्काल रेलवे हेल्थ यूनिट, किऊल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, लखीसराय को सूचना दी गयी. कमिटि के कर्मी मुकेश कुमार महिला स्टाफ के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और नवजात शिशु को उचित देखभाल के लिए अपने सुपुर्द ले गए. आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि जिस स्थान से बच्ची मिली, वहां सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि उसे किसने छोड़कर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है