बेलहर के एक व्यक्ति की झाझा में अपहरण, पत्नी ने थाना में दिया आवेदन

थाना क्षेत्र की श्रीनगर पंचायत अंतर्गत बघोनिया गांव के एक व्यक्ति का झाझा थाना क्षेत्र से अपहरण होने का मामला सामने आया है

By Abhay Kumar | September 26, 2025 8:35 PM

बेलहर.

थाना क्षेत्र की श्रीनगर पंचायत अंतर्गत बघोनिया गांव के एक व्यक्ति का झाझा थाना क्षेत्र से अपहरण होने का मामला सामने आया है. घटना गत 24 सितंबर की है. इसको लेकर अपहृत संतोष सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने पति के अपहरण की आशंका को लेकर बेलहर व झाझा थाना में लिखित आवेदन देकर पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि उनका पति गत 24 सितंबर को करीब 9 बजे दिन में अपनी बाइक से झाझा थाना क्षेत्र के मनिहार गांव कालिया देवी पति सेवक राय के पास बकाया पैसा लाने की बात कह कर घर से निकले थे. उसी दिन दोपहर बाद दो बजे भी फोन पर पति से बात हुई तो बताया गया कि शाम तक वापस घर लौट आयेंगे. लेकिन जब शाम को घर नहीं आया तो पति को फोन किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला. अबतक उनका स्विच ऑफ है. आगे बताया कि पति जब मनियारा जोगिया जाते थे तो वह अपने दोस्त जोगियाटिल्ला गांव के उपेंद्र यादव एवं सुरेंद्र यादव तथा बंजामा गांव के प्रकाश यादव आदि से जरूर मिलते थे. जब इस संबंध में सुरेंद्र यादव से पीड़िता को फोन पर बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके पति की बाइक मनियारा जोगिया के समीप जंगल में पड़ा हुआ देखा गया है. इसकी जानकारी झाझा पुलिस को भी दी गयी है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. जहां इस तरह की घटनाएं अक्सर घटती रहती है. पीड़िता को आशंका है कि उनके पति का अपहरण हो गया है. अपहृत व्यक्ति उस क्षेत्र में लगातार आते-जाते रहता था. बताया जा रहा है कि वह पैसे की लेनदेन भी करता है. झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले जांच में जुट गयी है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा जा सकता है. बेलहर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. झाझा पुलिस के संपर्क में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है