पंचायत रोजगार सेवकों ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को सौंपा मांग पत्र

जिले के पंचायत रोजगार सेवक संघ का एक शिष्टमंडल रविवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर मांग पत्र सौंपा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 1, 2025 7:29 PM

लखीसराय. जिले के पंचायत रोजगार सेवक संघ का एक शिष्टमंडल रविवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर मांग पत्र सौंपा. शिष्टमंडल का नेतृत्व पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष गंगा राम कर रहे थे. गंगा राम ने बताया कि मांग पत्र में प्रमुख पंचायत रोजगार सेवकों का मानदेय वृद्धि करने की बात रखी गयी. जिसपर डिप्टी सीएम के द्वारा जल्द ही मानदेय में वृद्धि किये जाने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने बताया कि पंचायतों में मनरेगा कार्य की देखरेख के लिए पंचायत रोजगार सेवकों की बहाली गयी है, लेकिन मनरेगा कार्य के अलावा चुनाव ड्यूटी, राजस्व अभियान एवं पंचायत में लगने वाले शिविरों में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर लगाया जाता है, लेकिन मानदेय काफी कम दिया जाता है. इस महंगाई के दौर में कम मानदेय के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न हो जाता है और परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द से जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में उनके साथ गिरीश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार शर्मा, रतन कुमार, विकास कुमार भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है