दस हाथियों के झुंड ने फसलों को किया बर्बाद
रनिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से प्रतिदिन लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से प्रतिदिन लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. शनिवार की रात दस जंगली हाथियों के झुंड ने रनिया प्रखंड के बोगतेल गांव में धावा बोला. हाथियों के झुंड ने एक दर्जन किसानों के खेत में लगी धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों के पहुंचने की जानकारी मिलने पर सभी ग्रामीण एकजुट होकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ कर बचे हुये फसलों को बचाया. राजाडेरा गांव में खुखड़ी चुनने गयी महिला जीवंती सुरीन के सामने अचानक हाथी आ गया. किसी तरह भाग कर उसने खुद को बचाया. तुम्बुकेल गांव के नजदीक बकरी चरा रहे इंदा सिंह के नजदीक भी अचानक जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों को देखते ही किसान मौके से भाग कर अपनी जान बचायी. पूरनापानी सोखा टोली में लथुडा सिंह को जंगली हाथी ने पीछे से लात मार दिया. इसके बाद भाग कर किसान ने जान बचायी. प्रखंड क्षेत्र के कई महीनों से गजराज का आतंक छाया हुआ है. हाथियों के हमले से कई लोग बेघर हो चुके हैं. रनिया के शांत गांवों में हाथी का भय भरा हुआ है. रनिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर, बनई, डाहु, खटंगा, सौदे, खटकुरा पंचायत के कई गांव हाथियों के आतंक से परेशान हैं. जिसके कारण ग्रामीण रात में जाग कर पहरा करने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
