छात्र-छात्राओं का दल का दल परिभ्रमण के लिए रवाना
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर के छात्रों का दल रविवार को परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ.
फोटो-1- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर के परिभ्रमण पर रवाना होते छात्र अकोढ़ीगोला. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर के छात्रों का दल रविवार को परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ. इसमें 40 छात्र छात्रा व शिक्षक शामिल थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेख कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं का दल परिभ्रमण के लिए बोधगया और गया जी के लिए रवाना हुआ. इसमें छात्रों को ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को देखने का मौका मिलेगा. इससे बच्चों को उसके महत्ता के बारे में जानने और समझने आसानी होगी. बच्चों के साथ परिभ्रमण में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सूर्यकांत निराला, दीक्षा कुमार, सुनीता विश्वास, संतोष कुमार आदि शिक्षक रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
