Dhanbad News : बलियापुर में घर में घुस कर नगदी समेत 8.5 लाख की लूट
Dhanbad News : बलियापुर में घर में घुस कर नगदी समेत 8.5 लाख की लूट
Dhanbad News : आमटाल के ब्राह्मण टोला में चंडीचरण चटर्जी के घर में रविवार की रात अपराधियों ने नगदी 50 हजार नगद समेत लाखों के सोने के गहने लूट लिये. भुक्तभोगी चंडीचरण चटर्जी ने बताया कि आधी रात के बाद उनके घर की दीवार फांदकर अपराधी आंगन में प्रवेश कर गये. उनकी वृद्ध माता गीता चटर्जी टॉयलेट के लिए बाहर निकली थी, तो चोर उनके कमरे में घुस गये और उन्हें कब्जे में लेकर उनके गले के सोने की चेन छीन ली. फिर दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी तोड़ डाला और उसमें रखा 50 हजार रुपए नगद एवं सोने के सारे गहने ले भागे. आभूषणों में सोने का हार, कंगन, कानबाली समेत करीब आठ भर सोने के आभूषण शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे घर के मुख्य द्वार होकर निकल भागे. वृद्ध माता द्वारा बाद में हल्ला किये जाने के बाद सभी लोग जगे. सूचना पाकर बलियापुर पुलिस सुबह आमटाल पहुंची और घटना की की जानकारी ली. भुक्तभोगी श्री चटर्जी ने इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी को शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
