56 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

चतरा. शहर के लकलकवानाथ मंदिर परिसर से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों का जत्था विभिन्न तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुआ. युवा समाजसेवी अभिषेक निषाद ने इन्हें रवाना किया. जत्था में 56

By DINBANDHU THAKUR | December 26, 2025 4:51 PM

चतरा. शहर के लकलकवानाथ मंदिर परिसर से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों का जत्था विभिन्न तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुआ. युवा समाजसेवी अभिषेक निषाद ने इन्हें रवाना किया. जत्था में 56 तीर्थ यात्री हैं. यात्रा का नेतृत्व सुशांत सिन्हा व मनोज गुप्ता कर रहे हैं. श्री निषाद ने बताया कि जत्था सबसे पहले बनारस जायेगा. इसके बाद अयोध्या, आगरा, मथुरा, वृंदावन, जयपुर, खाटू श्याम, सालासर, प्रयागराज समेत अन्य तीर्थ स्थल जायेंगे. मौके पर राजद नगर अध्यक्ष पप्पु यादव, विनीत केशरी, दीपक शर्मा, कृष्णा साहू, पु्रुषोत्तम पांडेय, डबलू समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है