Saran News : खेल दिवस पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं जारी, शतरंज में 36 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

संयुक्त सचिव खेल विभाग के निर्देश पर खेल दिवस के अवसर पर सारण के राजेंद्र स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है.

By ALOK KUMAR | August 31, 2025 10:13 PM

छपरा. संयुक्त सचिव खेल विभाग के निर्देश पर खेल दिवस के अवसर पर सारण के राजेंद्र स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. तीसरे दिन भी खेल जारी रहा. रविवर को खेल भवन के दूसरे तल के सेमिनार हॉल में शतरंज की प्रतियोगिता अयोजित हुई, जिसमें 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसके पूर्व महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और पूर्व नगर विकास मंत्री उदित राय ने शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. वेटलिफ्टिंग में प्रथम स्थान आस्था कुमारी को, द्वितीय स्थान रिमझिम कुमारी को और तृतीय स्थान रूबी कुमारी को मिला. शतरंज में प्रेम कुमार प्रथम तो द्वितीय रहे रणधीर कुमार सिंह, तृतीय स्थान से संतोष करना परा अंबर श्रीवास्तव को, चौथे स्थान पर सागर ,पांचवें स्थान पर शिवम आनंद, छठे स्थान पर सानिया वर्मा ,सातवें स्थान पर शुभम ,आठवीं स्थान पर प्रत्यय श्री, नवम स्थान पर अंश कुमार 10वीं स्थान अपूर्व सिंह रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है