बैकुंठपुर सीएचसी में इलाज कराने को पहुंचे वायरल फीवर से पीड़ित तीन सौ मरीज

बैकुंठपुर. प्रखंड के सीएचसी में इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को आउटडोर में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवा वितरण केंद्र तक सैकड़ों मरीज कतार में दिखे.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 1, 2025 6:49 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के सीएचसी में इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को आउटडोर में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवा वितरण केंद्र तक सैकड़ों मरीज कतार में दिखे. सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के साथ वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. बुखार के साथ शरीर में थकान, कमजोरी, सिरदर्द, गले में खराश, खांसी, आंखों में जलन व उल्टी-मतली इसके सामान्य लक्षण हैं. डॉ सिंह ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता जरूरी है. हाथ धोना, छींकते या खांसते समय मुंह-नाक ढकना और बीमार व्यक्ति से दूरी बनाना आवश्यक है. सोमवार को सीएचसी में करीब तीन सौ मरीजों का इलाज किया गया. इलाज में प्रभारी समेत डॉ ओमप्रकाश, डॉ शशि शेखर सिंह, डॉ मनीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है