3.93 लीटर विदेशी शराब व 22500 रुपए के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बुलेट जब्त
कटिहार तेलता थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पूर्णिया जिले के कसबा निवासी दो तस्कर को 3.93 लीटर विदेशी शराब तथा 22500 रुपए नगद
कटिहार तेलता थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पूर्णिया जिले के कसबा निवासी दो तस्कर को 3.93 लीटर विदेशी शराब तथा 22500 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर तेलता थाना पुलिस बंगाल की सीमा से लगे थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई करते आ रही है. तेलता थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पश्चिम बंगाल की ओर से आती एक बुलेट गाड़ी को रोक कर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. जिस क्रम में वाहन से 3.93 लीटर विदेशी शराब एवं आरोपी तस्कर के पास से 22500 रुपए नगद राशि बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने आरोपित अभिषेक ठाकुर एवं धीरज कुमार यादव थाना कसबा जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
