मारुति वैन से 36 लाख मूल्य का 242 किलोग्राम डोडा बरामद
पुलिस ने छापेमारी कर एक मारुति वैन (बीआर14 एच-2122) से तस्करी का डोडा बरामद किया है.
खूंटी. सोयको थाना क्षेत्र के मारंगहादा मोड़ के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक मारुति वैन (बीआर14 एच-2122) से तस्करी का डोडा बरामद किया है. वैन में कुल 242 किलोग्राम डोडा लदा हुआ था. जिसका एनसीबी द्वारा अनुमानित कीमत 36.30 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने डोडा सहित वैन को जब्त कर ली है. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर छोटे वाहन से अवैध डोडा का परिवहन कर सायको थाना क्षेत्र से बाहर ले जाने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. छापेमारी टीम ने सायको थाना क्षेत्र के मारंगहादा मोड़ के पास एक मारुति वैन को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से कुल 12 प्लास्टिक बोरे में भरे 242 किलोग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया गया. अंधेरे का लाभ उठा कर मारुति वैन का ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस तस्करी में शामिल अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, हवलदार प्रदीप संगा, सुभीत कुजूर, आरक्षी हेमंत कुमार, तालेश्वर राम शामिल थे.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, चालक भाग निकला, वैन जब्त
प्लास्टिक के 12 बोरे में भरे 242 किलोग्राम अवैध डोडा चूर्णB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
