hajipur news. 200 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
राघोपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान रामपुर श्यामचंद भट्टी के निकट दबोचा
राघोपुर. राघोपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान रामपुर श्यामचंद भट्टी के निकट से देसी शराब के साथ तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जब्त कर लिया. बरामद देसी शराब करीब 200 लीटर बताया गया है.इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि देसी शराब लेकर तस्कर बाइक से कहीं जा रहे है. सूचना के आधार पर रामपुर श्यामचंद भट्टी के निकट गश्त के दौरान करीब दो सौ लीटर देसी शराब के साथ तस्कीर के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो बाइक भी जब्त किया गया. पुलिस ने बरामद देसी शराब और बाइक को जब्त करके थाने पर ले आई. गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी लाल बहादुर राय के पुत्र सरविंद कुमार एवं रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव निवासी बिंदेश्वर राय के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
