Sasaram News : जिले की 1.70 लाख महिलाओं के खातों में पहुंचा 170 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थी के खाते में शुक्रवार को 10-10 हजार की राशि हस्तांतरित की गयी.
सासाराम नगर. 12 बज गया. अभी तक पैसा आने का मैसेज नहीं आया. आप थोड़ा देखिये, तो अपना अकाउंट उसमें आया है क्या? रुकिये चेक करते हैं. अभी तक तो मेरे में भी नहीं आया है. शायद शाम तक आयेगा. आपको पैसा मिलेगा, तो कौन सा कार्य शुरू कीजिएगा. हम, तो सोचें हैं कि सिलाई मशीन लेकर सिलाई व कढ़ाई का कार्य शुरू कर दें. इसका हम ट्रेनिंग भी कर चुके हैं. आप पैसा लेकर क्या कीजिएगा? हम सोच रहे हैं बकरी पालन कर लें. इसमें फायदा है क्या? सुने तो हैं. इन दोनों के बगल में बैठी एक महिला से दोनों ने एकसाथ पूछा आप कौन सा रोजगार कीजिए. हम तो ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए सोचे हैं. शुरुआत में छोटे स्तर पर करेंगे. जैसे ही दो लाख रुपये और मिलेंगे. इसको बड़ा कर देंगे. आप इसका ट्रेनिंग ली हैं. हां ट्रेनिंग ली हूं. अभी दूसरे पार्लर में काम करती हूं. पूंजी हो जायेगा, तो अपना शुरू कर दूंगी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थी के खाते में शुक्रवार को 10-10 हजार की राशि हस्तांतरित की गयी. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी के खाते में राशि अंतरण प्रक्रिया की शुरुआत की. इस अवसर पर राज्यस्तर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मौजूद थे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शुक्रवार को जिले के सासाराम स्थित मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक महिलाओं ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. इस योजना का लाभ जिले की करीब 1.70 लाख महिलाओं को मिला. इन महिलाओं के खाते में दस हजार रुपये भेजे गये. अगर राशि की गणना करें, तो इनके खाते में 170 करोड़ रुपये आये. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सुधीर बहादुर ने कहा कि शुरुआत में दस हजार रुपये की राशि प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरण किया जा रहा है, जो स्वरोजगार शुरू करने और आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जायेगी. महिलाएं इस योजना से प्राप्त राशि से स्वरोजगार शुरू करेंगी. इस मौके पर राज्य के भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री जयंत राज, डीएम उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जिले के 19 प्रखंडों में हुआ कार्यक्रम- जिले के सभी 19 प्रखंड मुख्यालय के सभी 43 संकुल स्तरीय संघों, 1752 ग्राम संगठनों, सभी आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, महादलित टोलों में इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग किया गया. इन स्थलों पर जीविका दीदियां व अन्य महिलाएं प्रोजेक्टर, टेलीविजन, टैब, मोबाइल फोन के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ी व कल्याणकारी योजना की साक्षी बनीं. जिला में लगभग पांच लाख से अधिक महिलाओं ने डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का गांव-गांव जागरूकता वाहन व संवाद के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जागरूकता वाहन में लगे ऑडियो व वीडियो के माध्यम से महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की सूचना दी जा रही है. :::बैंक खाते में पैसा आते ही खुशी से खिले चेहरे::: –अब तक दूसरे के पास सिलाई-कढ़ाई का कार्य कर रही थी. अब खुद का रोजगार शुरू करूंगी. इस पैसे से सिलाई मशीन खरीदूंगी. उसके बाद इस रोजगार को बढ़ाने के लिए और पैसे की मांग करूंगी.—रूबी सिंह, सासाराम –पहली बार स्वरोजगार से जुड़ने जा रही हूं. मैं सिलाई-कढ़ाई का कार्य जानती हूं. इसलिए सिलाई मशीन खरीदूंगी. मेरे आसपास रहनेवाले महिलाओं के सिलाई का कार्य खुद करूंगी.—मोनिका सिंह, न्यू एरिया –गरीब महिलाओं के लिए यह योजना संजीवनी से कम नहीं है. इस पैसे से बकरी पालन का कार्य शुरू करूंगी. इसी को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से और पैसे की मांग करूंगी.—अर्चना श्रीवास्तव, डोरिआंव –महिलाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बहुत कार्य किया है. आज महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने दस हजार दिये हैं. इस पैसे से मैं साड़ी की दुकान खोलूंगी.-कमला देवी, करूप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
