15 सितंबर को पटना जायेंगे जनवितरण प्रणाली विक्रेता

आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज, सरकार पर उपेक्षा का आरोपरामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवमंदिर परिसर में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की

By VIKASH KUMAR | September 11, 2025 7:37 PM

आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज, सरकार पर उपेक्षा का आरोप

रामपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवमंदिर परिसर में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विक्रेता शामिल हुए और अपनी समस्याएं रखीं. अध्यक्ष ने बताया कि आठ अगस्त से पश्चिम चंपारण में अंबिका यादव नेतृत्व में डीलरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. 20 अगस्त को गांधी मैदान, पटना में धरना भी दिया गया. सरकार ने केवल दो मांगें मानीं, शेष छह पर कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके विरोध में अंबिका यादव आमरण अनशन पर बैठे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर को सभी विक्रेता पटना पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देंगे. इसके लिए सुबह चार बजे बसों से प्रस्थान किया जायेगा. विक्रेताओं ने कहा कि सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है, जबकि वे सबसे निचले स्तर पर जनता को राशन उपलब्ध कराते हैं. फिंगरप्रिंट मशीन की खराबी, नेटवर्क और बैट्री की समस्या से उपभोक्ता और विक्रेताओं के बीच नोक-झोंक होती रहती है. साथ ही उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों की जानकारी भी साझा की गई. बैठक में सुरेंद्र पासवान, शिवपूजन शुक्ला, महेंद्र सिंह, निर्मल कुमार, जसवंत सिंह, कमलेश दुबे सहित कई विक्रेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है