जॉब कैंप में औपबंधिक रूप से चयनित हुए 15 अभ्यर्थी
बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय की ओर से शुक्रवार को संयुक्त श्रम भवन सोनपे में जॉब कैंप लगाया गया.
जमुई. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय की ओर से शुक्रवार को संयुक्त श्रम भवन सोनपे में जॉब कैंप लगाया गया. इस जॉब कैंप का संचालन सानभी ग्रीन टीच पीवीटी. एलटीडी ने किया. कैंप में कुल 32 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा जमा किया. इनमें से 15 अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के बाद नियुक्ति दी जायेगी. कार्यक्रम में नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि ऐसे जॉब कैंप का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ना है. इससे युवाओं को अपने कौशल के अनुरूप नौकरी पाने का अवसर मिलता है. जॉब कैंप में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें रोजगार की दिशा में नया मार्गदर्शन मिला है.
जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी नियमित रूप से ऐसे जॉब कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
