शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होंगे चतरा के 120 खिलाड़ी

रांची के खेलगांव में दो से पांच सितंबर तक आयोजित झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में चतरा राइफल क्लब के 120 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

By ANUJ SINGH | September 1, 2025 8:35 PM

चतरा. रांची के खेलगांव में दो से पांच सितंबर तक आयोजित झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में चतरा राइफल क्लब के 120 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में एयर और फायर राइफल वर्ग के स्पर्धा होंगे. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी पिछले कई माह से निरंतर अभ्यास कर रहे हैं. क्लब के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद राणा व डायरेक्टर सह कोच नीतीश कुमार की देखरेख में सोमवार को खिलाड़ी रांची रवाना हुए. पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है. यहां क्वालिफाइ करनेवाले खिलाड़ियों का चयन इस्ट जोनल चैंपियनशिप के लिए होगा. राइफल वर्ग में आदित्य कुमार, ईशा रानी लिंडा, अश्विनी, मोहम्मद नौफिल रहमान, वैश्विक राठौर, अर्नव कुमार, लक्ष्मण राणा, आकाश कुमार, अनन्या स्वराज, दर्पण व पिस्टल वर्ग मे वर्षा गुप्ता, स्नेहा कुमाई, विष्णु कुमार, हर्ष राज, नागेश्वर कुमार, मोहम्मद अमन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है