111 समाजसेवियों को चाणक्य विद्यापति दानवीर सम्मान

फोटो:दीपक स्थापना दिवस पर चाणक्य विद्यापति सोसाइटी ने किया आयोजन उपमुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर 111 समाजसेवियों को चाणक्य विद्यापति दानवीर सम्मान से नवाजा गया. चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से स्थापना

By Vinay Kumar | December 25, 2025 9:39 PM

फोटो:दीपक स्थापना दिवस पर चाणक्य विद्यापति सोसाइटी ने किया आयोजन उपमुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर 111 समाजसेवियों को चाणक्य विद्यापति दानवीर सम्मान से नवाजा गया. चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से स्थापना दिवस पर गरीबनाथ सत्संग भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. मेयर निर्मला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस दौरान सोसाइटी के सदस्यों को योद्धा सम्मान भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मेयर ने कहा कि यह संगठन सनातन समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है. संस्कार महोत्सव आयोजित कर जनेऊ संस्कार कराया जाता है. अध्यक्ष पं विनय पाठक ने अभिभावकों से बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कार देने का आह्वान किया. संरक्षक पं शंभुनाथ चौबे ने भी विचार रखे. भुवनेश्वर झा, अभय चौधरी, स्नेह वत्स झा, मनोज ठाकुर, प्रवीण झा, पप्पू झा, केएन झा, परशुराम पाठक, सच्चिदानंद द्विवेदी, मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, नवीन ठाकुर, शशि ठाकुर, अनीश शाही, उमा दुबे, आचार्य नवीन झा, पं हरिशंकर पाठक, संजय तिवारी, अशोक झा, मुन्ना रफी, रंजन झा, सुशील झा, कौशल दूबे, चंदन पांडेय, अशोक झा, प्रो ओमप्रकाश झा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है